नई दिल्ली: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज (मॉर्निंग) में छात्र और प्रोफेसर के सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कॉलेज प्रशासन से शिकायत की.
दयाल सिंह कॉलेज: 'देवी-देवताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी', धरने पर बैठी ABVP - objectionable remarks on hindu gods
DU के दयाल सिंह कॉलेज में कुछ छात्रों और प्रोफेसरों पर सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ABVP ने प्रदर्शन किया है.
'इस तरह की विचारधारा से ठेस पहुंचाना पूरी तरह गलत'
इस पूरे मामले को लेकर एबीवीपी दयाल सिंह कॉलेज मॉर्निंग इकाई की अध्यक्ष सोनाक्षी डोगरा ने कहा कि लोगों की देवी देवताओं के प्रति जो आस्था है. उसे इस तरह की विचारधारा से ठेस पहुंचाना पूरी तरह गलत है.उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व लोगों की ईश्वर में आस्था का प्रतीक है. जहां जनमानस देवी पूजा में लीन है. ऐसे में कॉलेज में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों इस तरह का घृणित कृत्य किसी साज़िश जैसा लगता है. उन्होंने कहा कि जो प्रोफेसर छात्रों की मानसिकता बदलने में लगे हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
'लेफ्ट की विचारधारा से माहौल खराब न होने दिया जाए'
वहीं एबीवीपी के कालकाजी विभाग के संयोजक राजन पायला ने कहा कि उन्होंने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाली वामपंथी विचारधारा की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने प्रशासन से यह मांग की है कि प्रगतिशीलता के नाम पर देवी देवताओं का अपमान करने की लेफ्ट की प्रवृत्ति से कॉलेज का माहौल खराब न होने दिया जाए. उन पर कड़ी कार्रवाई कर इन हरकतों पर लगाम लगाई जाए. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर कॉलेज प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. तो मजबूरन छात्रों को वामपंथी विचारधारा को रोकने के लिए बड़ा आंदोलन करना होगा.