नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों और 763 नगर निकायों में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. आप नेता संजय सिंह का कहना है कि चुनाव में "हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ" के नारे के साथ मैदान में उतरेगी. चुनावी तैयारियों में तेजी लाने के लिए पार्टी ने सभी नगर निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. आगे उन्होंने कहा कि देश की जनता केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है. यही वजह है कि जनता ने तीन बार उन्हें चुनकर दिल्ली सत्ता पर बैठाया.
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा जल्द: संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यूपी के नगर निकाय में आरक्षण में लंबे विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. अब निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सीटों के आरक्षण भी घोषित हो गए हैं. लोगों से आपत्तियां मांगने की तिथि भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब यह लगभग तय हो चुका है कि जल्द ही यूपी में नगर निकाय के चुनाव की घोषणा होगी.