नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में व्यापारियों की अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में चुनावों के मद्देनजर उनकी अहमियत बढ़ जाती है. आम आदमी पार्टी व्यापारियों के मुद्दों को लेकर शुरू से मुखर रही है. इसे लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली उम्मीदवार और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
उन्होंने भाजपा पर व्यापारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि जीएसटी, एफडीआई, नोटबंदी जैसे कदमों से भाजपा ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. बृजेश गोयल ने सीलिंग का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा अगर चाहती तो दिल्ली के हजारों दुकानों को डिसिल करा सकती थी, लेकिन इन्होंने चुप्पी साधे रखी और अब घोषणा पत्र में भी इन मुद्दों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.