नई दिल्ली: मटिया महल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल लॉकडाउन के दौरान भले ही लोगों के बीच नजर नहीं आ रहे. लेकिन उनकी टीम लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रही है. शोएब इकबाल की ओर से लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है. ये काम उनकी टीम के लोग कर रहे हैं.
बेरोजगार और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है निजी खर्चे से जन सेवा कर रहे हैं विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक अपने क्षेत्र में राशन, ई-राशन, सैनिटाइजेशन जैसे काम को जहां देख रहे हैं. वहीं निजी तौर पर भी गरीबों तक राशन पहुंचा रहे हैं. ये काम रात के समय उनकी टीम की ओर से किया जा रहा है.
इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है. जिसमें उनके कार्यकर्ता इस बात को बता रहे हैं कि विधायक शोएब इकबाल जन सेवा में लगे हैं और लोगों के घरों तक कच्चा राशन पहुंचा रहे हैं.