दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धन्यवाद समारोह का आयोजन: अगले 5 साल जनता की करेंगे खूब सेवा- ऋतुराज झा - delhi election

किराड़ी विधानसभा से ऋतुराज झा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. इसी को लेकर जनता को धन्यवाद देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे अगले 5 साल जनता की खूब सेवा करेंगे.

AAP mla rituraj jha in thanksgiving ceremony in kirari in delhi
किराड़ी में की विधायक ऋतुराज झा ने धन्यवाद समारोह

By

Published : Feb 16, 2020, 10:15 AM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा से मिली सफलता के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा ने रविवार को आशीर्वाद और धन्यवाद समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.

किराड़ी में की विधायक ऋतुराज झा ने धन्यवाद समारोह

नर्तकों ने पेश किए एक से बढ़कर एक नृत्य

इस खास मौके पर संस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. समारोह में बधाई संगीत से लेकर संस्कृत कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें आए नृतकों ने एक-एक करके अपने नृत्य पेश किए. इस मौके पर ऋतुराज ने इस विधानसभा में दोबारा जीत दर्ज करने के लिए सभी समर्थकों को धन्यवाद किया और उनका आशीर्वाद लिया.

जनता की सेवा करने का किया वादा

इसी के साथ ऋतुराज ने किराड़ी की जनता से वादा भी किया कि वे अगले 5 साल जनता की खूब सेवा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details