दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल को मिली जमानत - प्रकाश जारवाल

डॉक्टर सुसाइड मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को जमानत दे दिया है. बता दें कि पिछले दिनों ही उनके सहयोगी कपिल नागर को भी अंतरिम जमानत दी गई थी.

AAP MLA Prakash Jarwal
AAP MLA Prakash Jarwal

By

Published : Jun 24, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉक्टर सुसाइड मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को जमानत दे दिया है. जस्टिस सुरेश कैत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये फैसला सुनाया. इस मामले में प्रकाश जारवाल का सहयोगी कपिल नागर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 30 दिनों की अंतरिम जमानत दे रखी है.

AAP विधायक प्रकाश जारवाल को मिली जमानत
9 मई को गिरफ्तार किया गया था कोर्ट ने प्रकाश जारवाल को 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी. कोर्ट ने पिछले 19 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था. पिछले 28 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका खारिज कर दिया था. पिछले 8 मई को कोर्ट ने प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

9 मई को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जारवाल को पिछले 9 मई को गिरफ्तार किया था. वहीं पिछले 4 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारवाल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. जारवाल के ससुर की कोरोना की वजह से हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्होंने अंतरिम जमानत मांगी थी. सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर का नाम पिछले 18 अप्रैल को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.

दिल्ली हाईकोर्ट

वहीं पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था. सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की थी. जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई है. डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जारवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है.


इस मामले में ही कपिल नागर को अंतरिम जमानत मिली है पिछले 22 जून को कोर्ट ने प्रकाश जारवाल के सहयोगी कपिल नागर को 30 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. नागर के पिता को कोरोना का संक्रमण और उसकी पत्नी को कोरोना के लक्षण मिलने पर उसने जमानत की मांग की थी.

Last Updated : Jun 24, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details