नई दिल्ली:बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार मे मंत्री इमरान हुसैन ने आज मोहल्ला नियारियान से लेकर लाहौरी गेट खारी बावली तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.
बल्लीमारान विधानसभा: मंत्री इमरान हुसैन ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन - आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन
दिल्ली की बल्लीमाराम विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार मे मंत्री इमरान हुसैन ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. उन्होंने मोहल्ला नियारियान से लेकर लाहौरी गेट खारी बावली तक सड़क का उद्घाटन किया.
![बल्लीमारान विधानसभा: मंत्री इमरान हुसैन ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन aap mla imran hussain inaugurated construction work of road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9334722-106-9334722-1603818114764.jpg)
इमरान हुसैन ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
इमरान हुसैन ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
इस मौके पर उनके साथ सिटी एसपी ज़ोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक, आधिकारी गण और आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे. उद्धघाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि ये इलाका कारोबारी केंद्र है. यहां के लोगों की मांग और परेशानी को देखते हुए हम इस सड़क का पुनिर्माण कर रहे है जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होने कहा कि जनता की प्राथमिक सुविधाओं को एक प्रतिनिधि के तौर पर मैं जल्द से जल्द देने का प्रयास करता हूं.
TAGGED:
aap mla imran hussain