दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक आसिम अहमद खान बने दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष - Delhi Govt

मटिया महल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष चुने गए.

आसिम अहमद खान बने दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष

By

Published : Jul 3, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 3:01 PM IST

नई दिल्ली:लंबे इंतजार के बाद दिल्ली राज्य हज कमेटी का गठन हुआ. मटिया महल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष चुने गए.

आसिम अहमद खान बने दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष

दिल्ली राज्य हज कमेटी का कार्यकाल 16 मार्च 2019 को समाप्त हो गया था, लेकिन 3 महीने तक राज्य हज कमेटी का कोई अता पता नहीं था. मंगलवार को लगभग 3 महीने बाद दिल्ली राज्य हज कमेटी का गठन हुआ है और मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष चुने गए हैं.

कमेटी में होते हैं ये गणमान्य
दिल्ली राज्य हज कमेटी में 1 सांसद, 2 विधायक, 1 पार्षद, 1 सामाजिक कार्यकर्ता, 1 इस्लामिक स्कॉलर और सेक्रेट्री होता है. हालांकि, सेक्रेट्री को कमेटी में वोट करने का अधिकार नहीं होता है.

23 हजार लोग करेंगे हज यात्रा
बता दें कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने दिल्ली राज्य हज कमेटी का गठन ऐन वक्त पर किया है. क्योंकि, 4 जुलाई से दिल्ली से हज के लिए हाजी प्रस्थान करना शुरू कर देंगे. वहीं हाजियों के प्रस्थान से केवल 2 दिन पहले दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष का गठन हुआ है.
गौर करने वाली बात ये है कि इस वर्ष दिल्ली से करीब 23000 लोग हज यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे, जिसमें छह अन्य राज्यों के हाजी भी शामिल हैं.

Last Updated : Jul 3, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details