दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अजेमरी गेट: AAP पार्षद ने चलाया मच्छरों के खिलाफ फॉगिंग अभियान - delhi dengue news

दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ मच्छरों के खिलाफ फोगिंग अभियान की कवायद भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में अजेमरी गेट वार्ड से 'आप' के निगम पार्षद राकेश कुमार ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शंकर गली में फॉगिंग अभियान चलाया.

AAP councilor rakesh kumar do fogging campaign at ajmeri gate in delhi
मच्छरों के खिलाफ पार्षद ने चलाया फोगिंग अभियान

By

Published : Aug 21, 2020, 6:56 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ मच्छरों के खिलाफ भी जंग शुरू हो गई है. वहीं हर पार्टी और निगम ने मच्छरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अजेमरी गेट वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद राकेश कुमार ने डेंगू. मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शंकर गली में फॉगिंग अभियान चलाया.

मच्छरों के खिलाफ पार्षद ने चलाया फॉगिंग अभियान

इसके अलावा इन जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए निगम पार्षद ने डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया. राकेश कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम मे डेंगू, मलेरिया फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पैदा ही जाते हैं. जिन से बचने का तरीका यही है कि आप जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनकर इन्हें पैदा ही ना होने दें.

उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से मछरों को पैदा होने से रोकने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिन्हें अपना कर लोग खुद को और अपने परिवार को इन बीमारियों से बचा सकते हैं. बता दें कि मानसून सीजन में मच्छर बहुत जल्दी पनपते हैं और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी लोगों को बारिश के मौसम में सताता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details