दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी ने MCD को बर्बाद कर दिया, AAP निगम पार्षद ने लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद सादिक का कहना है कि बीजेपी जनता को गुमराह करने का काम करती आ रही है. जबकि हकीकत ये है कि उसकी कभी कोई काम करने की मंशा नहीं रही. जब से मैं निगम पार्षद बना हूं आज तक अपने भाई विधायक इमरान हुसैन के फंड से क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहा हूं.

AAP councillor Mohammad Sadiq
पार्षद मोहम्मद सादिक

By

Published : Jun 16, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली:बल्लीमारान वार्ड 90 के आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद सादिक ने नॉर्थ एमसीडी पर सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स और टीचर्स की सैलरी रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 13 सालों से एमसीडी में बीजेपी शासित है और इन 13 सालों में उसने 13 काम नहीं किए.

AAP निगम पार्षद ने लगाया आरोप

'एमसीडी का अपना रेवेन्यू काफी बड़ा है'

उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह करने का काम करती आ रही है. जबकि हकीकत ये है कि उसकी कभी कोई काम करने की मंशा नहीं रही. ईटीवी भारत से बात करते हुए पार्षद मोहम्मद सादिक ने कहा कि केजरीवाल सरकार पर फंड ना देने का आरोप लगाने वाली बीजेपी एमसीडी में लाइंसेस, पार्किंग, हाउस टैक्स से भरपूर टैक्स वसूल सकती है. एमसीडी का अपना रेवेन्यू काफी बड़ा है.

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से काम करने के बजाए. बस बीजेपी को दिल्ली सरकार पर आरोप लगाने है और सियासत करनी है. अगर बीजेपी शासित एमसीडी काम करना चाहे तो बहुत कुछ करवा सकते हैं.

'विधायक फंड से करवा रहा हूं काम'

मोहम्मद सादिक ने कहा कि आज बीजेपी शासित नगर निगम की हालत ये है कि उसके पास सड़कों के गड्ढे भरने तक के पैसे नहीं है. जब से मैं निगम पार्षद बना हूं आज तक अपने भाई विधायक इमरान हुसैन के फंड से क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहा हूं. आगे भी दस करोड़ रुपये मैंने उनके फंड से पास करवा लिए हैं. जिसका काम जल्द शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details