नई दिल्ली:बल्लीमारान वार्ड 90 के आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद सादिक ने नॉर्थ एमसीडी पर सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स और टीचर्स की सैलरी रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 13 सालों से एमसीडी में बीजेपी शासित है और इन 13 सालों में उसने 13 काम नहीं किए.
'एमसीडी का अपना रेवेन्यू काफी बड़ा है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह करने का काम करती आ रही है. जबकि हकीकत ये है कि उसकी कभी कोई काम करने की मंशा नहीं रही. ईटीवी भारत से बात करते हुए पार्षद मोहम्मद सादिक ने कहा कि केजरीवाल सरकार पर फंड ना देने का आरोप लगाने वाली बीजेपी एमसीडी में लाइंसेस, पार्किंग, हाउस टैक्स से भरपूर टैक्स वसूल सकती है. एमसीडी का अपना रेवेन्यू काफी बड़ा है.