दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बजट 2019: AAP बोली- डिपार्चर लाउंज में बैठी सरकार ने भले ही कोई भी घोषणा की हो, उसे लागू कैसे करेगी - बजट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद से ही इसपर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. एक तरफ बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े लोग इस बजट को जनहित में बता रहे हैं, तो वही विपक्षी पार्टियां इसे महज चुनावी बजट कह रही हैं.

बजट 2019: AAP

By

Published : Feb 1, 2019, 3:22 PM IST

दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी कांग्रेस से भी ज्यादा मोदी सरकार पर हमलावर है. सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर आम आदमी पार्टी का आलोचनात्मक रुख सामने आता रहा है. इसी कड़ी में आज अंतरिम बजट को लेकर भी आम आदमी पार्टी की ऐसी ही प्रतिक्रिया सामने आई है.

आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने बजट को लेकर पार्टी मुख्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बजट में भले ही कोई भी घोषणा की गई हो, लेकिन सरकार उसे लागू कैसे कर पाएगी. उन्होंने भाजपा की सरकार को 'डिपार्चर लाउंज में बैठी सरकार करार दिया. दिलीप पांडेय ने कहा कि यह सरकार डिपार्चर लाउंज में बैठी है. इसका जाना तय है, इसलिए इन्होंने जो भी लोक लुभावन घोषणाएं की हैं, वो लागू कैसे करेंगे? दिलीप पांडेय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह तो तय नहीं है, लेकिन यह तय है कि प्रधानमंत्री कौन नहीं बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details