नई दिल्लीः दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य दिल्ली मॉडल का दूसरा प्रमुख विषय है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9742 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल की तुलना में इस साल का बजट 27 करोड़ रुपए कम है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली के लोगों को स्वस्थ रखना केजरीवाल सरकार के केंद्र बिंदु में रहा है.
मोहल्ला क्लीनिक में 2 करोड़ लोगों का इलाज: कैलाश गहलोत ने कहा याद होगा साल 2015 से पहले प्राइमरी हेल्थ के नाम पर डिस्पेंसरी होती थी. जिनमें ना डॉक्टर होते थे और न दवाइयां होती थी. आज 2023 में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में सुधार हुआ है. सरकार के पास आज 515 मोहल्ला क्लीनिक, 4 महिला मोहल्ला क्लीनिक, 175 एलोपैथिक डिस्पेंसरी, 7 प्राइमरी अर्बन हेल्थ सेंटर, 30 पॉलीक्लिनिक, 39 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जिसमें 14,244 बेड उपलब्ध है. जहां हर साल 4 करोड़ से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है. आज 250 से अधिक डायग्नोस्टिक टेस्ट और 165 आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है. इसका फायदा यह है कि इन मोहल्ला क्लीनिक में सालाना 2 करोड़ लोग इलाज के लिए आ रहे हैं.
दिल्ली का हेल्थ केयर मॉडल हुआ मजबूत:वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 8 सालों में मजबूत हेल्थ केयर मॉडल तैयार करने में बड़ी मेहनत लगी है.अब मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना बनाई है. पिछले साल दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक स्थापित कर महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में नई पहल की है. भारत और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि केवल 37 महिलाएं ही अपना सामान्य बीमारियों के लिए ओपीडी में जाती हैं.
महिलाओं के लिए स्पेशलाइज्ड सुविधाएं उपलब्ध: दिल्ली की जरूरतों को ज्यादा समझने के लिए दिल्ली सरकार ने एक सर्वे कराया, जिसमें पाया गया कि 51 फीसद महिलाएं बीमारी के लक्षण होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जा रही है. इसके मद्देनजर सरकार ने बजट में महिला मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा की थी. तब देश में पहली बार महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हुई. ऐसे में अब महिलाओं के लिए स्पेशलाइज्ड सुविधाएं उपलब्ध है, जिनमें सर्वाइकल कैंसर की जांच और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण शामिल है. अभी दिल्ली में 4 महिला मोहल्ला क्लीनिक का संचालन हो रहा है, जहां पिछले 4 महीनों में 42,000 से ज्यादा महिलाओं ने इलाज कराया हैं.