नई दिल्ली: रविवार को एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इसमें 80 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. इस मैराथन में होने वाली दौड़ सुबह 7 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक चलेगी.
रविवार को होगा दिल्ली हाफ मैराथन, शामिल होंगे 80 खिलाड़ी - दिल्ली में हाफ मैराथन
रविवार को एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इसमें 80 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. मैराथन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं. पब्लिक की सहूलियत के लिए बनाए गए 29 डायवर्सन किए गए हैं.
रविवार को हाफ मैराथन
पब्लिक की सहूलियत के लिए बनाए गए 29 डायवर्सन
आपको बता दें कि मैराथन के दौरान आम नागरिकों की सहूलियत के लिए 29 डायवर्जन बनाए गए हैं. जिससे सुबह किसी भी काम वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही पर्सनल वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों से भी रविवार के दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की गुजारिश की जा रही है ताकि इस दौरान रोड पर ट्रैफिक की समस्या न हो.