नई दिल्ली:राजधानी में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन के बीच भी काफी लोग मानने को तैयार नहीं रहते हैं और वह बेवजह घर से बाहर निकलते हैं. इसकी वजह से लगातार दिल्ली पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलिंग करके कार्रवाई कर रही है.
आज उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में पुलिस की टीम ने एरिया में पेट्रोलिंग करते हुए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. जिन्हें बस में ले जाकर थाना ले जाया गया. DCP एन्टो अल्फोंस के अनुसार इनके खिलाफ 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.