दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 6 लोग - लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में पुलिस की टीम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. DCP एन्टो अल्फोंस के अनुसार इनके खिलाफ 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

6-people-arrested-for-violating-lockdown-in-delhi
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : May 14, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन के बीच भी काफी लोग मानने को तैयार नहीं रहते हैं और वह बेवजह घर से बाहर निकलते हैं. इसकी वजह से लगातार दिल्ली पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलिंग करके कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
6 लोगों पर 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई

आज उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में पुलिस की टीम ने एरिया में पेट्रोलिंग करते हुए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. जिन्हें बस में ले जाकर थाना ले जाया गया. DCP एन्टो अल्फोंस के अनुसार इनके खिलाफ 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी है खबर- 2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन

जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. जिससे लोगों में इस बात का डर हो कि वह बेवजह अगर घर से निकलेंगे तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके पीछे मकसद यही है कि सिर्फ जरूरी काम वाले लोग ही घर से बाहर निकले और करोना का चेन तोड़ने में हम कामयाब हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details