दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Rules Changing from April: अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव, दिल्ली-NCR वालों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

31 मार्च, 2022 को फाइनेंशियल ईयर समाप्त होने वाला है. ऐसे में 1 अप्रैल 2023 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है. ऐसे में हम आपको 1 अप्रैल से होने वाले कुछ बड़े बदलाव के बारे में बता रहे हैं.

अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव
अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव

By

Published : Mar 27, 2023, 12:51 PM IST

नई दिल्ली:फाइनेंशियल ईयर का महीना खत्म होने जा रहा है. 1 अप्रैल से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा हैं. अगले महीने की पहली तारीख से होने जा रहे बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि जो नियम अगले महीने से बदलने जा रहे हैं, उनका आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा. क्या आपकी जेब खाली होगी या फिर बचत बढ़ेगी.

दिल्ली एनसीआर टोल टैक्स: 1 अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर अपने निजी चार पहिया वाहनों से सफर करने वाले लोगों को अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली-एनसीआर से अब मेरठ और हापुड़ का सफर करने वालों को पहले छीजारसी टोल पर कार की सिंगल एंट्री पर 155 रुपए टोल चुकाना पड़ता है. जो कि अब एक अप्रैल से 165 रुपए सिंगल एंट्री पर चुकाना होगा. वहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस्वे के काशीपुर टोल पर एक अप्रैल से 155 रुपए की जगह 160 रूपए टोल चुकाना पड़ेगा. एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक हर साल अप्रैल में टोल टैक्स की दरों को रिवाइज किया जाता है.

आधार से पैन लिंक: आयकर विभाग (इनकम टैक्स) ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. 31 मार्च तक आप अपना पैन कार्ड (PAN card) आधार से लिंक करा सकते हैं. यदि मार्च महीने में पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं होता है तो अप्रैल से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. पैन कार्ड निष्क्रिय होने के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने या फिर पैन कार्ड से संबंधित सेवाओं का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही पैन कार्ड की सेवाएं प्रतिबंधित भी हो सकती हैं.

ईंधन की कीमत: हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल, डीजल, सीएनजी समेत घरों की रसोई में खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली PNG की कीमतों में भी बदलाव होता है. ऐसे में ईंधन की कीमतों में जहां एक तरफ बदलाव के तौर पर इजाफा हो सकता है तो वहीं दूसरी तरफ कटौती कर जेब का बोझ भी कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:Atiq Ahmed बोला 'काय का डर', और हो गया हादसा, देखें LIVE VIDEO

सोने की बिक्री: 1 अप्रैल से हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) के बिना सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति नहीं होगी. उपभोक्ता मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव राही खरे ने कहा "उपभोक्ताओं के हित में यह तय किया गया है कि 1 अप्रैल, 2023 से हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन के बिना सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति नहीं होगी.''

बैंक बंद: आरबीआई की लिस्‍ट के मुताबिक अप्रैल, 2023 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. यदि अप्रैल में बैंक से संबंधित कुछ जरूरी काम है, तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखें.

ये भी पढ़ें:Covid-19 preparedness: कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव करेंगे बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details