दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में युवक ने किया माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों का मर्डर - Palam Murder case

दिल्ली में एक और सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात सामने आई है, जहां साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर (4 people of same family killed in palam delhi) दी गई. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

4 people of same family killed in palam delhi
4 people of same family killed in palam delhi

By

Published : Nov 23, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक और सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात सामने आई है. यहां के साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी (4 people of same family killed in palam delhi) गई है. बताया जा रहा है कि घर में मौजूद मां, बाप, बहन और दादी की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. हत्या की वारदात पालम थाना इलाके के राज नगर पार्ट 2 कॉलोनी में हुई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को मंगलवार रात 10 बजकर 31 मिनट पर सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, चारों को चाकू से गोदकर मौत के घात उतारा दिया. यह भी बताया गया कि आरोपी लड़का ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था.

मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा है और वह नशे का आदी था. यह सामने आया है कि वह अपने घरवालों को पहले भी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दे चुका था. हत्या की वजह क्या थी, इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया है. मामले में आरोपी के साथ उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी. ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 302 का मामला दर्ज किया गया है आगे की छानबीन की जा रही है.

युवक ने परिवार को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें-दिल्ली: ओयो होटल में महिला मित्र को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, महिला की मौत

मरने वालों के नाम-

  • आरोपी के पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार
  • आरोपी की दादी दीवानों देवी
  • आरोपी की मां दर्शन सैनी (40)
  • आरोपी की बहन उर्वशी (22)

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 23, 2022, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details