नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का 36वां दीक्षांत समारोह दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित मुख्यालय में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि डिस्टेंस एजुकेशन को बढ़ावा देने में इग्नू की अग्रणी भूमिका है. उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले दो लाख 79 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही टेबलेट पर क्लिक करके इन छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन डिग्रियां दी.
राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से मेडल पहनाए. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इग्नू से दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में 55 प्रतिशत छात्राएं हैं. शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की उन्नति को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि इग्नू में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में से 50 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. आज आप लोगों को जो उपाधियां मिली हैं, वह शिक्षा के प्रति आप के समर्पण और मेहनत का फल है. मुझे बताया गया है कि ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करके इग्नू के छात्र-छात्राएं देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. मैं आप सभी छात्रों को एक बार फिर बधाई देती हूं. आशा करती हूं कि इग्नू राष्ट्र के निर्माण में वैश्विक मानदंड स्थापित करेगा और उसमें छात्र-छात्राएं भी अपना सहयोग करेंगे.