नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केवसंत कुंज नॉर्थ इलाके में रहने वाले सूरज की 14 साल की बेटी पिछले करीब 20 दिनों से गायब है. सूरज की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक उनकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. सूरज का आरोप है कि पुलिस उनकी बेटी को खोजने के लिए गंभीर प्रयास नहीं कर रही है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 जुलाई को उनकी बेटी गायब हुई थी. जांच अधिकारी ने बताया कि लड़की ने अपना नया इंस्टाग्राम आईडी बनाया है. फेसबुक को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि इंस्टाग्राम आईडी किस मोबाइल नंबर पर चल रही है. फेसबुक से सूचना आने के बाद मोबाइल नंबर लोकेशन से पता चल सकेगा. वहीं मामले में लड़की की सहेलियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
हर साल गायब होते हैं हजारों बच्चे:यह हाल सिर्फ एक पिता सूरज का नहीं बल्कि दिल्ली के हजारों माता-पिता का है. नाबालिग बच्चों के गायब होने के बाद उनके मिलने में लंबा समय लग जाता है. वहीं, कुछ बच्चों का तो पता भी नहीं चलता है. यही कारण है कि राजधानी से हर साल हजारों बच्चे गायब होते हैं. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया है कि 1 जनवरी 2018 से लेकर 30 जून 2023 तक दिल्ली में 22,964 बच्चे गायब हुए हैं. पुलिस समेत विभिन्न सिविक एजेंसियों के प्रयास से इनमें से 16,463 बच्चों को बरामद कर लिया गया, लेकिन 6501 बच्चों का अभी भी पता नहीं चला है.
जनवरी 2018 से 30 जून 2023 तक दिल्ली में गायब हुए बच्चे:
- लड़के- 7,588
- लड़कियां- 15,365
- अन्य- 11
- कुल- 22,964
जनवरी 2018 से 30 जून 2023 तक गायब बच्चों में बरामदगी:
- लड़के- 5 960
- लड़कियां- 10,496
- अन्य- 7
- कुल- 16,463