दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: मास्क नहीं पहनने पर गुरुवार को को काटे गए 2193 चालान - दिल्ली कोरोना नियम चालान

गुरुवार को दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वाले 2193 लोगों के चालान किए गए. वहीं अभी तक कुल 609028 लोगों का नियमों का पालन नहीं करने के लिए चालान किए जा चुके हैं.

delhi police covid challan
दिल्ली पुलिस मास्क चालान

By

Published : May 6, 2021, 11:40 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में गुरुवार को 2537 लोगों को चालान किया गया. देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को काटे गए कुल चालानों की संख्या 2537 हो गई.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर

इसी बीच दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने पर 2193 लोगों का चालान काटा गया. वहीं आजतक मास्क ना पहनने के मामले में टोटल 609028 चालान काटे जा चुके हैं. थूकने पर 17 लोगों का चालान हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में देर शाम तक 327 लोगों को चालान किया गया.

इस मामले में अबतक कुल 41652 चालान काटे गए जा चुके हैं. देर शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 654437 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं गुरुवार को 185 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया, अबतक 442994 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details