दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: डेंगू ने ली 17 साल की बच्ची की जान, NBCC के खिलाफ प्रदर्शन - 60 अन्य लोग भी हैं डेंगू से पीड़ित

दिल्ली के किदवई नगर ईस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली 17 साल की बच्ची की डेंगू से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एनबीसीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

डेंगू ने ली 17 साल की बच्ची की जान

By

Published : Nov 10, 2019, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से 17 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले पर किदवई नगर ईस्ट के लोग एनबीसीसी के विरोध में खड़े हो गए. लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लंबे समय से गंदा पानी जमा हुआ था. जिसकी वजह से हम लगातार शिकायत दे रहे थे लेकिन कोई ना होने की वजह से लोग यहां बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.

डेंगू से मौत के बाद प्रदर्शन

'12वीं क्लास में पढ़ती थी बच्ची'
किदवई नगर ईस्ट की सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि 17 साल की सुरोजना अपने माता पिता के साथ टॉवर नंबर 16 के पहले माहले पर रहती थी. शनिवार रात साकेत स्तिथ मैक्स हॉस्पिटल में बच्ची की मौत हुई है. उन्होंने बताया बच्ची ग्रीन फील्ड स्कूल में 12विन क्लास में पढ़ती थी. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि जिस तरीके से यह बच्ची की मौत हुई है. उससे पूरे एरिया के लोगों में दहशत है उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप इस तरह हावी है कि अब लोग यहां पर रहने में भी डर रहे हैं.

NBCC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

60 अन्य लोग भी हैं डेंगू से पीड़ित
वही रंजन का कहना है कि किदवई नगर ईस्ट एनबीसीसी बिल्डिंग में कई जगह कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भरा रहता है. लंबे समय से हम लोग एनबीसीसी से मिलकर बातचीत करते रहे हैं. लेकिन उनकी तरफ से काम ना होने के चलते आए दिन लोग यहां पर बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी यहां पर 7 लोग डेंगू से जूझ रहे हैं. लेकिन एनबीसीसी की तरफ से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बता दें कि किदवई नगर ईस्ट में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के आवास हैं. यहां पर करीब चार हजार से ज्यादा लोग फिलहाल रहे हैं. अभी भी यहां पर एनबीसीसी की तरफ से कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. जहां गंदगी होने के चलते मच्छर पनप रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details