नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से 17 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले पर किदवई नगर ईस्ट के लोग एनबीसीसी के विरोध में खड़े हो गए. लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लंबे समय से गंदा पानी जमा हुआ था. जिसकी वजह से हम लगातार शिकायत दे रहे थे लेकिन कोई ना होने की वजह से लोग यहां बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
'12वीं क्लास में पढ़ती थी बच्ची'
किदवई नगर ईस्ट की सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि 17 साल की सुरोजना अपने माता पिता के साथ टॉवर नंबर 16 के पहले माहले पर रहती थी. शनिवार रात साकेत स्तिथ मैक्स हॉस्पिटल में बच्ची की मौत हुई है. उन्होंने बताया बच्ची ग्रीन फील्ड स्कूल में 12विन क्लास में पढ़ती थी. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि जिस तरीके से यह बच्ची की मौत हुई है. उससे पूरे एरिया के लोगों में दहशत है उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप इस तरह हावी है कि अब लोग यहां पर रहने में भी डर रहे हैं.