नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 129 मरीजों की जांच करने डेंगू के 14 नए केस मिले हैं. इसके बाद जिले में साल 2023 में आए डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 353 पहुंच गई है. एक साल की बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई है. फिलहाल बच्ची की स्तिथि सामान्य है. 11 मरीजों की निजी लैब और तीन मरीजों को सरकारी लैब से डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसमें सात महिलाएं भी शामिल है.
मुख्य चिकित्सा आधिकारी भवतोष शखधर के मुताबिक, मंगलवार को बुखार के 129 मरीजों की जांच के दौरान डेंगू के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें एक साल की बच्ची भी शामिल हैं. सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर, सुदामा पूरी, पटेल नगर, करहेड़ा कॉलोनी, शहीद नगर, सराय नजर अली, मोहन नगर, बेहरामपुर आदि इलाकों में डेंगू की पुष्टि हुई है. करीब 56 क्षेत्रों में डेंगू को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.
सीएमओ के मुताबिक़ सोमवार को स्वास्थ विभाग की 58 टीमों ने जिले के करीब 63 क्षेत्रों के भ्रमण दौरान 2203 घरों का सर्वे किया. 31 घरों में लार्वा पाया गया. एक सितंबर से चार सितंबर के बीच में डेंगू के कुल 59 मामले सामने आए हैं. जिले में डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टायफस की स्तिथि सामान्य बनी हुई है.