दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Dengu News: 3 बच्चे समेत डेंगू के 13 नए मामलों की पुष्टि, 29 घरों में मिला लार्वा - डेंगू से बचाव

गाजियाबाद में डेंगू के कुल 13 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब डेंगू के कुल 272 मरीज हैं. बीते दिन 68 मलेरिया टीम ने 60 से अधिक क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया. जिसमें 2200 से अधिक घरों का सर्वे किया गया है. इस दौरान 29 घरों में लार्वा पाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को गाजियाबाद में डेंगू के कुल 13 मामले सामने आए हैं. जिसमें से पांच मामलों की निजी लैब और आठ मामलों की सरकारी लैब से पुष्टि हुई है. जिले में अब तक डेंगू के कुल 272 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मलेरिया के 14 और स्क्रब टायफस के 14 मामले सामने आए हैं.

डेंगू के 13 नए मामलों की पुष्टि:जिला सर्वेलेंस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक मंगलवार को 148 सैंपल की जांच के दौरान डेंगू के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से आठ पुरुष और पांच महिलाएं हैं. बीते दिन 68 मलेरिया टीम ने 60 से अधिक क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया. जिसमें 2200 से अधिक घरों का सर्वे किया गया है. इस दौरान 29 घरों में लार्वा पाया गया है.

आगामी दो महीने डेंगू के लिए संवेदनशील: मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधार के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के तहत डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्कूलों में भी अभियान चलाए जा रहे हैं. आगामी दो महीने डेंगू के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा हैं. सितंबर और अक्टूबर के महीने में मच्छरों का प्रजनन बढ़ जाता है. ऐसे में डेंगू के लारवा का बढ़ने का खतरा भी तेजी के साथ बढ़ जाता है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं फिलहाल जिले में डेंगू के हालात सामान्य हैं.

क्या डेंगू से बचा जा सकता है?

सही समय पर उचित कदम उठाने से डेंगू बुखार से आसानी से बचाव किया जा सकता है। डेंगू से बचने के लिए नीचे बताए गए उपाय किये जा सकते हैं:

  • मच्छरदानी का उपयोग करें
  • घर में या आसपास पानी जमा न होने दें
  • कूलर का पानी रोज बदलें
  • पूरे बाजू के कपड़े पहनें
  • मच्छर से बचने वाले रिप्लेंट या कॉयल का प्रयोग करें
  • पेड़ पौधों के पास जाएं या घर के बाहर निकलें तो शरीर को ढक कर जूते मोजे पहन कर निकलें
  • पानी की टंकी को ढक कर रखें
  • कीटनाशक और लार्वानाशक दवाइयों का छिड़काव करें
  • अपने घर के आसपास साफ सफाई बनाए रखने में जागरुकता फैलाएं
  • स्वस्थ खान पान वाली जीवनशैली अपनाएं, जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी बनी रहे

यह भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले; साइकोलॉजिस्ट ने कहा, खुद को खत्म करना नहीं है समस्या का समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details