नई दिल्ली/गाजियाबाद: महंगाई लगातार आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है. लोगों की कमाई जस की तस बनी हुई है. जबकि रोजमर्रा की चीजों समेत हर चीज पर महंगाई बढ़ रही है. कुल मिलाकर आम लोग बढ़ती महंगाई से परेशान है. ऐसे में 1 अप्रैल से आम लोगों को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगने जा रहा है. दरअसल, अब 1 अप्रैल से डायबिटीज, दिल की बीमारी, पैंकिलर्स, एंटीबायोटिक दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे.
ड्रग प्राइसिंग कंट्रोल ऑर्डर 2013 के तहत आने वाली 800 से अधिक दवाओं और फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें शनिवार से बढ़ जाएंगी, क्योंकि नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने दवा कंपनियों को 1 अप्रैल से उनके द्वारा उत्पादित दवाओं की खुदरा मूल्य में 12 प्रतिशत तक वृद्धि करने की अनुमति दी है.
आम आदमी के पास ये है विकल्प: वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीपी त्यागी के मुताबिक, दवाई के दामों में इजाफा होने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के ऊपर महंगाई का एक और बोझ लद जाएगा. हालांकि, दवाई के रेटों में इजाफा हो रहा है, तो ऐसे में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एक बेहतर विकल्प के रूप में आम आदमी के लिए मौजूद है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से जेनेरिक दवाइयां खरीद सकते हैं.
जेनेरिक दवाइयों के दाम 40 से 50% तक कम होते हैं. साथ ही रिटेल फार्मेसी पर भी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होती है. महंगी दवाइयों को खरीदने में जो लोग सक्षम नहीं है, वह जेनेरिक दवाइयां खरीद सकते हैं. हालांकि दिल की बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों में कॉम्प्रोमाइज करना ठीक नहीं होगा. डॉक्टर से परामर्श के दौरान प्रिस्क्रिप्शन पर दवाई के साल्ट लिखवा सकते हैं, जिससे आसानी से जेनेरिक दवाई मिल सके.