नई दिल्ली: चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर बच्चन सिंह तिलक विहार स्थित पोलिंग स्टेशन पर वोट करने पहुंचे.
लोकतंत्र का उत्साह: दिल्ली में 111 साल के बच्चन सिंह ने किया मतदान - voter
दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर बच्चन सिंह ने मतदान किया. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बच्चन सिंह को घर से लाने और ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.
![लोकतंत्र का उत्साह: दिल्ली में 111 साल के बच्चन सिंह ने किया मतदान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3258385-thumbnail-3x2-sfsfsdcsdcdc.jpg)
दिल्ली में 111 साल के वोटर बच्चन सिंह ने किया मतदान
दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर ने किया मतदान
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बच्चन सिंह को घर से लाने और ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.
दोपहर लगभग 10:30 बजे बच्चन सिंह ने यहां अपना वोट दिया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि जिसने काम किया है उनका वोट भी उसी को मिला है.