दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Doctors Strike: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिलने पहुंचे डॉक्टर, रखी अपनी मांग - dr.harsh vardhan

कोलकाता में डॉक्टरों से मारपीट के मामले को लेकर दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिलने पहुंचे.

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन

By

Published : Jun 14, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: डॉक्टरों से मारपीट के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिलने पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी सभी मागें रखी.

उन्होंने बताया कि जिस तरीके से सेंट्रल लॉ के अनुसार सभी अस्पतालों में कड़ी सुरक्षा दी जाती है. उसी तरीके से राज्यों के अस्पतालों में भी समान सुरक्षा दी जाए. उनका कहना है कि जब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिले कई डॉक्टर

ईटीवी भारत से की खास बातचीत
डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में पता चला है कि डॉक्टर हर्षवर्धन ने ममता बनर्जी को कॉल किया था. लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया है इस बात से स्पष्ट है कि ममता बनर्जी इस पूरे मामले को राजनीति में तब्दील करना चाहती हैं. जिसकी वजह से हमारी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है.

जारी रहेगी हड़ताल
डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक हड़ताल जारी है आगे कमेटी की मीटिंग होनी है. उसमें ही यह सामने निकलकर आ पाएगा की हड़ताल को कल भी कंटिन्यू रखना है या नहीं.

Last Updated : Jun 14, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details