दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उर्दू माध्यम में ही पढ़ना है! राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का पूर्वी दिल्ली नगर निगम को पत्र - national minority commission

श्री राम कॉलोनी के स्थानीय लोग पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्कूल के माध्यम को परिवर्तित किए जाने को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग पहुंचे. आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखा है.

mc primary school etv bharat

By

Published : Jul 8, 2019, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में नगर निगम ने श्री राम कॉलोनी में एक उर्दू माध्यम स्कूल का निर्माण कराया गया था, जिसको निगम ने अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया है.

उर्दू माध्यम स्कूल में शुरू हुई इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई

निगम के फैसले का विरोध
निगम के इस फैसले का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अधिक है, इसलिए वहां के लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे उर्दू माध्यम में शिक्षा ग्रहण करें.

लगभग दो महीने पहले अप्रैल में स्थानीय लोग शिकायत लेकर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पास पहुंचे थे. आयोग ने निगम को नोटिस और आदेश जारी करने को कहा कि उर्दू माध्यमिक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील ना किया जाए, लेकिन आज से स्कूल में शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में प्रारंभ हो गई है.

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मुलाक़ात
स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गययुरुल हसन से मुलाक़ात की थी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखा है.

आयोग ने पत्र में निगम के स्कूल को उर्दू में ही संचालित करने को कहा है. आयोग ने लिखा है कि निगम चाहे तो अंग्रेजी को वैकल्पिक तौर पर पढ़ाया जा सकता है.

स्कूल में आज से शिक्षा प्रारंभ हो चुकी हैं, और स्कूल के नाम को बदलकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्राइमरी स्कूल, श्री राम कॉलोनी (इंग्लिश मीडियम) कर दिया गया है.

अब देखना यह है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पत्र को पूर्वी दिल्ली नगर निगम गंभीरता से लेता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details