दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बहादुरी को सलाम! बदमाशों ने जब छिना रुपयों से भरा बैग, दोनों दोस्तों ने सिखा दिया सबक - ncr crime

आशीष के साथ बाइक पर बैठे उनके साथी ने बदमाशों का किया विरोध. जिसके कारण बदमाशों ने आशीष के साथी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर आशीष को भी गुस्सा आ गया, और वह तीनों बदमाशों से अकेले ही भिड़ गया.

बदमाशोंकी मार पीट

By

Published : Jun 15, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के जिला गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं. मर्डर, रेप और स्नैचिंग की वारदात जिले में बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मसूरी क्षेत्र का है. यहां सरेआम एक बाइक सवार से लाखों की लूट का मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार दो कलेक्शन एजेंट आशीष और उनके साथी बाइक से मुरादनगर जा रहे थे. इसी बीच दोनों को बदमाशों ने रोक लिया और उनसे बैग लूटने की कोशिश की. जिसमें लाखों रुपये की नकदी राशि थी. डर के मारे आशीष ने बैग बदमाशों को दे दिया.

बदमाशों ने की मारपीट

बदमाशों ने की मारपीट
इसी बीच आशीष के साथ बाइक पर बैठे उनके साथी ने बदमाशों का विरोध किया. जिसके कारण बदमाशों ने आशीष के साथी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर आशीष को भी गुस्सा आ गया, और वह तीनों बदमाशों से अकेले ही भिड़ गया और एक बदमाश को पकड़ लिया. शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने भी आशीष का साथ दिया. इस पूरी हाथापाई में दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. जाते समय बदमाश सिर्फ एक ही बैग ले जा पाए. यह बैग भी रुपयों से भरा हुआ था. इसके अलावा बदमाशों ने आशीष और उनके साथी का मोबाइल भी छीन लिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसके बाकी साथियों की भी तलाश कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details