दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौज़ काज़ी: शोभायात्रा में लगे केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो - durga puja celebration

पुरानी दिल्ली के हौज़ काज़ी इलाके में मंगलवार को दुर्गा मंदिर में मूर्तियों की पुनर्स्थापना के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच कुछ लोगों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

celebration on durga puja. etv bharat

By

Published : Jul 9, 2019, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के हौज क़ाज़ी इलाके में जहां एक तरफ हिंदू मुसलमान एक साथ मिलकर भव्य शोभा यात्रा निकाल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निशाने पर लिया.

इस भव्य शोभायात्रा के दौरान लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चोर है और केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए.

मूर्तियों की पुनर्स्थापना के लिए निकाली गई भव्य शोभायात्रा

केजरीवाल पर साधा निशाना
बता दें कि दुर्गा मंदिर से करीब 200 मीटर पहले अमन कमेटी द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया था. जिसमें कुछ लोगों ने केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए.

हालांकि जब शोभायात्रा में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उन लोगों से कहा कि शोभायात्रा को किसी प्रकार का राजनैतिक रंग ना दिया जाए तो वो लोग चुप हो गये.

लोगों ने साधी चुप्पी
वहीं नारेबाजी कर रहे लोगों से यह जानने की कोशिश की गई कि किस कारण ये लोग अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध नारे लगा रहे हैं लेकिन इस पर किसी ने भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details