नई दिल्ली: करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर 20 दिनों तक चले खोजी अभियान के दौरान नंदा देवी ईस्ट के नजदीक एक अनाम चोटी के पास लापता हुए 8 पर्वतारोहियों में से सात के पार्थिव शरीर को आईटीबीपी के जवान ने खोज निकाला.
7 पार्थिव शरीर को आईटीबीपी जवानों ने खोजा इस खोज अभियान दल को आईटीबीपी मुख्यालय में श्री एसएस देसवाल ने सम्मानित किया. इस मौके पर आईटीबीपी मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. ये अभियान विश्व के सबसे कठिन अभियानों में से एक था. डीजी ने डेयरडेविल्स को खोज अभियान की सफलता के लिए बधाई दी.
खोज अभियान में शामिल लोग
इस दल में पर्वतारोही श्री रतन सिंह, खोज दल के नेता श्री अनूप कुमार उर्फ सेनानी खोजी दल के उपनेता निरीक्षक जीडी हेमंत गोस्वामी, हेड कांस्टेबल जीडी देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जीडी कलम सिंह, सिपाही जीडी कपिल देव, सिपाही जीडी प्रदीप पवार, सिपाही जीडी भरत राम, सिपाही जीडी जयप्रकाश सिंह, सिपाही जीडी संजय सिंह, सिपाही जीडी सुरेंद्र सिंह और एडम स्टाफ सिपाही मेडिक्स धीरेंद्र प्रताप, सिपाही कुक देवेंद्र सिंह, सिपाही कुक मनजीत सिंह, और हेड कांस्टेबल भाग्यशाली मीणा शामिल थे .
कैसी हुई अभियान की शुरूआत
श्री एसएस देसवाल ने अभियान की शुरुआत से पहले पिथौरागढ़ जाकर खोजी दल के सभी सदस्यों का मार्गदर्शन किया था. 14 जून 2019 को आइटीबीपी की खोजी अभियान डेयरडेविल्स की शुरुआत हुई. डीआईजी आइटीबीपी सेक्टर बरेली ने इस दौरान पूरे अभियान की देखरेख की और खोजी अभियान दल को हर संभव सहायता पहुंचाई.