दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व क्रिकेट को भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की सख्त जरूरत: शोएब मलिक - भारत-पाकिस्तान

मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि विश्व को इस प्रतिद्वंद्विता के शुरू होने का इंतजार है, ठीक उसी तरह जैसे विश्व क्रिकेट को एशेज चाहिए."

India vs pakistan
India vs pakistan

By

Published : Jun 22, 2020, 10:29 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक को लगता है कि जल्दी से जल्दी भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होनी चाहिए क्योंकि विश्व क्रिकेट को इसकी सख्त जरूरत है.

मलिक ने कहा कि इन दोनों के बीच सीरीज की उतनी ही अहमियत है जितनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एशेज सीरीज कि होती है. दोनों एशियाई देशों ने राजनैतिक मुद्दों के कारण 2007 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

शोएब मलिक

दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने होती रहीं हैं.

मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि विश्व को इस प्रतिद्वंद्विता के शुरू होने का इंतजार है, ठीक उसी तरह जैसे विश्व क्रिकेट को एशेज चाहिए."

उन्होंने कहा, "क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज के बिना टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोच सकते हैं? दोनों सीरीज एक ही तरह के जुनून के साथ खेली जाती हैं और इनका अतीत में अच्छा खासा इतिहास है. इसलिए ये शर्म की बात है कि हम इस समय नहीं खेल रहे हैं."

हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "साथ ही, मेरे पाकिस्तानी दोस्त हैं जो भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करना पसंद करते हैं. इसी तरह जब हम भारत के लिए खेलते हैं तो मुझे और मेरी टीम के साथियों को प्यार और समर्थन दिया जाता है. मैं इसे जल्दी से जल्दी वापसी होते हुए देखना चाहता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details