दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'एशिया कप को लेकर पीसीबी की विंडो भारत के मुताबिक नहीं' - एशिया कप

एक कार्यकारी सदस्य ने कहा ,"एशिया कप इस साल परेशानी देने वाला है. PCB के CEO ने जो बयान दिया है उसके हिसाब से जाएं तो जो विंडो उन्हें सही लग रही है वो भारत के लिए मुफीद नहीं है."

PCB
PCB

By

Published : Jun 24, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा है कि एशिया कप सितंबर और अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा सकता है, लेकिन BCCI ने कहा कि एशिया कप के लिए जो विंडो पीसीबा को भाती है वो भारत के लिए मुफीद नहीं है.

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने एक मीडिया हाउस से कहा कि PCB पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन को स्थगित कर एशिया कप की मेजबानी करने पर विचार कर सकता है. BCCI तब कैंलेंडर को एडजस्ट कर एशिया कप खेल सकती है.

पीसीबी सीईओ वसीम खान

एक कार्यकारी सदस्य ने कहा, "एशिया कप इस साल परेशानी देने वाला है. PCB के CEO ने जो बयान दिया है उसके हिसाब से जाएं तो जो विंडो उन्हें सही लग रही है वो भारत के लिए मुफीद नहीं है. पीसीबी अगले साल तक के लिए PSL को स्थगित कर दे और BCCI इस समय तैयार रहे, तो ये हो सकता है, नहीं तो एशिया कप कराना इस मुश्किल समय में काफी सरदर्दी वाला काम लग रहा है."

PSL का आयोजन आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच में होता है. इस साल टूर्नामेंट नॉकआउट दौर में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. PCB नवंबर में नॉकआउट दौर कराने पर विचार कर रही है.

एशिया कप को लेकर वसीम खान ने मीडिया से कहा, "एशिया कप होगा. पाकिस्तान टीम दो सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी और इसके बाद हम सितंबर और अक्टबूर में टूर्नामेंट खेल सकते हैं. कुछ चीजें हैं जो समय के साथ साफ होंगी. हमें उम्मीद है कि एशिया कप होगा क्योंकि श्रीलंका में ज्यादा मामले नहीं हैं. अगर वो लोग नहीं कर सकते तो UAE तैयार है."

BCCI ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होगी तो उसका ध्यान घरेलू क्रिकेट और द्विपक्षीय सीरीज पर होगा. बोर्ड ने हाल ही में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे को रद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details