यूरो क्वालीफायर्स 2020: तुर्की ने अल्बानिया को 2-0 से मात दी - यूईएफए यूरो
यूईएफए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के पहले मैच में तुर्की ने अल्बानिया को 2-0 से हराया. दोनों हाफ में 1-1 गोल कर के तुर्की ने बाजी मार ली.
turkey
तिराना : तुर्की ने यूईएफए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार रात लोरो बोरिसी स्टेडियम में अल्बानिया को 2-0 से करारी शिकस्त दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और दोनों हाफ में एक-एक गोल दागा.
अल्बानिया ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और पहले 20 मिनट में विपक्षी टीम के गोल पर कई हमले किए, लेकिन वे बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.
मैच के 21वें मिनट में बुराक यिल्मेज ने गोल करते हुए तुर्की को बढ़त दिला दी. वे तुर्की के शीर्ष क्लब बेसिक्तास के लिए खेलते हैं. एक गोल की बढ़त बनाने के बाद तुर्की ने मुकाबले में पीछे मुड़कर नहीं देखा और अल्बानिया को वापसी का मौका नहीं दिया.
दूसरे हाफ की शुरुआत तुर्की के लिए शानदार रही. 55वें मिनट में हाकान चालहानोग्लू ने दमादर गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. अल्बानिया का अगला मैच 25 मार्च को एंडोरा के खिलाफ होगा.
Last Updated : Mar 23, 2019, 7:58 PM IST