नई दिल्ली: इंग्लैंड के अपने चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है.
उनके तीन खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस खबर की घोषणा की.
वो तीन खिलाड़़ी हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान हैं जो इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि उन खिलाड़ियों का रविवार को रावलपिंडी में परीक्षण किया गया था. ये तीनों ही खिलाड़ी पीसीबी के 29-सदस्य टीम का का हिस्सा थे जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए जाना था.
पाकिस्तान को अगस्त और सितंबर में इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन T20I खेलने हैं.
पीसीबी ने विज्ञप्ति में कहा, "पीसीबी मेडिकल पैनल उन तीनों के संपर्क में है उन्हें आईसोलेट किया गया है. इमाद वसीम और उस्मान शिनवारी, की भी रावलपिंडी में स्क्रीनिंग की गई है, उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. वो 24 जून को लाहौर जाएंगे."