दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका चार विकेट से जीता - टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 4 विकेट से हार गई. शानदार बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

cricket  India vs South Africa 2nd T20  South Africa won by four wickets  Team Indias second consecutive defeat  sports news in hindi  टी20 सीरीज  टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार  साउथ अफ्रीका चार विकेट से जीता
Heinrich Klaasen

By

Published : Jun 12, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 11:05 PM IST

कटक:बाराबती स्टेडियम में यहां खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (81) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से भारत को चार विकेट से हरा दिया. वहीं, भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट झटके. शानदार बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे.

भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम की ओर से सलामी जोड़ी कप्तान टेंबा बावुमा और रिजा हेंड्रिक्स ने पारी को शुरुआत दी, जहां हेंद्रिक्स गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर की छठी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उनके बाद ड्वेन प्रिटोरियस क्रीज पर आए. प्रिटोरियस भी कुमार की गेंद की चपेट में आकर आवेश खान को कैच थमा बैठे. उनके बाद रैसी वैन डर डूसन क्रीज पर आए.

डूसन ने पहले टी-20 मैच में शानदार पारी खेलते हुए मैच को जीत की ओर ले गए थे, लेकिन डूसन इस बार कुमार की गेंद पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए. डूसन के बाद हेनरिच क्लासीन क्रीज पर आए और कप्तान के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान भुवनेश्वर को बैक-टू-बैक ओवरों में तीन सफलताएं हासिल हुई. पॉवरप्ले के दौरान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:आईपीएल मीडिया राइट्स ई-ऑक्शन : प्रति मैच 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा

चौथे विकेट के लिए क्लासेन और कप्तान के बीच 64 रन की साझेदारी हुई, जहां टीम को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद मिली. हालांकि, बावुमा को गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी फिर्की में फंसाया और सीधे क्लीन बोल्ड हो गए. बावुमा ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर एक छक्का और चार चौके की मदद से 35 रन बनाए. बावुमा के आउट होने के बाद किलर के नाम से मसहूर डेविड मिलर क्रीज पर आए और क्लासीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

एक तरफ जहां टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर था, वहीं 15वें ओवर में वह स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन पर पहुंच गया था. वहीं, क्लासेन ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ऐसे समय में टीम का रनों से योगदान दिया, जब शुरुआत में वह बिखरती हुई नजर आ रही थी. वहीं, युजवेंद्र चहल का चौथा ओवर बेहद महंगा साबित रहा, जहां दोनों बल्लेबाजों ने 23 रन झटके, जिसमें मिलर ने एक छक्का और क्लासेन ने दो छक्के जड़े. इस दौरान क्लासेन 42 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे थे और मिलर 9 गेंदों पर 14 रन पर थे.

हालांकि, क्लासेन टीम के लिए एक शानदार पारी खेलने के बाद गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में रवि बिश्नोई को कैच थमा बैठे. इस दौरान बल्लेबाज ने 46 गेंदों पर पांच छक्के और सात चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों में 51 रन की अटूट साझेदारी हुई. उनके बाद वायने पार्नेल क्रीज पर आए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 1 रन बनाकर क्लीनबोल्ड हो गए. उनके बाद रबाडा क्रीज पर आए, लेकिन टीम को अब 12 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी.

अय्यर के ओवर की दूसरी गेंद पर गेंद को हिट करते हुए मिलर ने दो रन लेने की कोशिश की और वे इसमें सफल भी हुए और इसी के साथ उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच की जीत को भी दक्षिण अफ्रीका की झोली में डालते हुए चार विकेट से मैच को जीता दिया. टीम ने 10 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए. अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है और अभी तीन मैच शेष हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details