नई दिल्ली : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच ड्रा की ओर आगे बढ़ रहा है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. टीम इंडिया को यह मौका क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत से संभव हो गया है. न्यूजीलैंड व श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत से भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट में भारत की जीत या फिर न्यूजीलैंड व श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका की एक हार या ड्रॉ की उम्मीद की जा रही थी. इसी बीच पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका की टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर भारत के फाइनल में जाने का रास्ता साफ कर दिया.
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अबकी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अभी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यहां पर चौथा टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है. लेकिन इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून 2023 तक इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया 11 मैच जीतकर अंकतालिका में 148 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, टीम इंडिया 10 मैच जीतकर 123 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबले जीत चुका है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीता था. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इसे भी पढ़ें-IND vs AUS 4th Test Match live Score : चौथे टेस्ट का आखिरी दिन, लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/1