नई दिल्ली: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने के बावजूद इसकी जानकारी छुपाने के मामले में उन्होंने बहुत लापरवाही की थी.
ICC बैन पर बोले शाकिब, सट्टेबाजों के संपर्क को बहुत हल्के में लिया था - शाकिब अल हसन
एक मीडिया हाउस ने शाकिब के हवाले से कहा, "मैंने इन संपर्को को बहुत हल्के में लिया था. जब मैं एंटी करप्शन ऑफिसर से मिला तो उन्होंने सब बता दिया और उन्हें सब पता था."
![ICC बैन पर बोले शाकिब, सट्टेबाजों के संपर्क को बहुत हल्के में लिया था shakib Al hasan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7756328-739-7756328-1593012762925.jpg)
shakib Al hasan
ICC ने शाकिब पर 2 साल का प्रतिबंध लगा रखा है. वो इस साल 29 अक्टूबर के बाद क्रिकेट में फिर से लौट सकते हैं.
एक मीडिया हाउस ने शाकिब के हवाले से कहा, "मैंने इन संपर्को को बहुत हल्के में लिया था. जब मैं एंटी करप्शन ऑफिसर से मिला तो उन्होंने सब बता दिया और उन्हें सब पता था."