जकार्ता:थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में रहे एच एस प्रणय ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
केरल के 29 साल के प्रणय ने 41 मिनट में 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की. यह दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एंग के खिलाफ उनकी चौथी जीत थी. प्रणय का सामना अब डेनमार्क के रासमस गेमके या फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा.
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जि जिया से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए. दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली ने 21-10, 21-13 से मात दी. यह ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की पांचवीं हार थी.
यह भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा गाड़ रहे रिकॉर्ड के झंडे, ये रहे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के टॉप थ्रो