नई दिल्ली:इटली के क्लब युवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की.
रोनाल्डो ने लिखा,"वाह 20 करोड़ फॉलोअर्स. मैं हर किसी का तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूं."
हाल ही में एक इंस्टाग्राम मार्केटिंग कम्पनी ने ये खुलासा किया था कि पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगर अपने इंस्टाग्राम पर कोई स्पॉन्सर्ड पोस्ट डालते हैं तो प्रति पोस्ट उन्हें 9 लाख यूरो मिलते हैं.
फुटबॉल से रोनाल्डो की सालाना सैलरी 34 मिलियन डॉलर आती है. इंस्टाग्राम से रोनाल्डो को 4.8 करोड़ यूरो की सालाना आय होती है, जो युवेंतस द्वारा दिए जा रहे वेतन से अधिक है.
वहीं, लियोनेल मेसी को इंस्टाग्राम से 2.33 करोड़ यूरो सालाना आय होती है, जिनके लगभग 140 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट डालने पर प्रति पोस्ट 425,000 पाउंड (लगभग $ 552,300) कमाते हैं.
रोनाल्डो फेसबुक पर भी काफी पसंद किए जाते हैं. फेसबुक पर भी उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो