दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Forbes List 2020: रोनाल्डो-मेसी को पछाड़ फेडरर बने दुनिया से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

फोर्ब्स ने साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की सूची जारी की है जिसमें पुरुष एथलीट में रोजर फेडरर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

By

Published : May 30, 2020, 9:41 AM IST

Updated : May 30, 2020, 5:10 PM IST

रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

हैदराबाद :दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर-1 का मुकाम हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि वे सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है. फेडरर ने दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर में से एक लियोनल मेसी को पीछे छोड़ा और सबसे अमीर खिलाड़ी बन गए. साथ ही ऐसा करने वाले स्विस खिलाड़ी फेडरर दुनिया के पहले टेनिस प्लेयर बन गए हैं.

देखिए वीडियो

गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी हुई विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में रोजर फेडरर ने मेसी को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बन गए हैं. उन्होंने 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर ने बीते एक साल में 106.3 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 105 मिलियन डॉलर और मेसी ने 104 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इनके अलावा नेमार ने 95.5 मिलियन डॉलर और अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने 88.2 मिलियन डॉलर कमाए हैं.

लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

यह भी पढ़ें- बंगाल क्रिकेट संघ ने ट्रेनिंग के दौरान सलाइवा और पसीने का इस्तेमाल न करने की सलाह दी

इसके अलावा महिलाओं की लिस्ट में पहले स्थान पर टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पछाड़ा है. ओसाका ने एक साल में 37.4 मिलियन डॉलर और सेरेना ने 36 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

Last Updated : May 30, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details