दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पी वी सिंधू ने BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए किया क्वालीफाई

गत चैंपियन पी वी सिंधू बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में क्वालीफाई करने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी है. इस टूर्नामेंट के महिला एकल में सिंधू के साथ वर्ल्ड नंबर-1 ताई तज़ु यिंग, वर्ल्ड नंबर-4 अकाने यामागुची और वर्ल्ड नंबर-3 चेन यू फी शामिल है.

PV Sindhu
PV Sindhu

By

Published : Dec 3, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:51 PM IST

हैदराबाद: भारत की टॉप महिला शटलर पी वी सिंधू चीन के गुआंगझोउ में 11 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हिस्सा लेंगी.

गत चैंपियन सिंधू इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले टॉप आठ खिलाड़ी ही वर्ल्ड टूर फाइनल्स का हिस्सा होते है.

सायना नेहवाल

पी वी सिंधू ने इसी साल विश्व चैंपियनशिप जीती थी जिसके कारण उनको साल के अंत में होने वाले टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला. हालांकि विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद उनका प्रदर्शन लगाता गिरता गया.

कुछ महिने पहले हुए फ्रेंच ओपन को छोड़कर बाकी सभी टूर्नामेंटों के शुरुआती चरणों में सिंधू हारकर बाहर हो गई थी.

इस टूर्नामेंट के महिला एकल में सिंधू के साथ वर्ल्ड नंबर-1 ताई तज़ु यिंग, वर्ल्ड नंबर-4अकाने यामागुची और वर्ल्ड नंबर-3 चेन यू फी शामिल है.

सिंधू के अलावा भारत की ओर से सायना नेहवाल ने साल का कोई बड़ा खिताब जीता है. सायना ने इसी साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था.

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स
वहीं, पुरुष युगल में सतविकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जुलाई में थाईलैंड ओपन जीता था. लेकिन चोटों के कारण इन दोनों ने कई टूर्नामेंटों में भाग नहीं लिया, इसलिए वे अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार करने में विफल रहे.

भारत की ओर से पुरूष एकल में कोई भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाएं.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details