साइना की बयोपिक में अब नहीं दिखेंगी श्रद्धा, परिणीति ने किया रिप्लेस
भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक बन रही है जिसमें साइना का किरदार अब तक श्रद्धा कपूर अदा कर रही थीं लेकिन अब ये रोल परिणीति चोपड़ा को मिल गया है. आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने ये रोल अपने बिजी शेड्यूल और डेट्स न होने के कारण छोड़ दी है.
saina nehwal
मुंबई : साल 2010 और 2018 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली साइना नेहवाल की बायोपिक टी-सीरीज बना रही है और इसका निर्देशन ओमल गुप्ते कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए पिछले साल सितंबर से ही काम शुरू हो गया था. ये फिल्म परिणीति चोपड़ा को मिली है जिससे वे बेहद खुश हैं.
परिणीति ने इस पर कहा है कि वो हमेशा किसी स्पोर्ट्सपर्सन की बायोपिक में काम करना चाहती थीं. अब उन्हें साइना जैसी दिग्गज खिलाड़ी का किरदार अदा करने का मौका मिला है तो वे बेहद खुश हैं. परिणीति ने कहा कि साइना के संघर्ष की कहानी वे जितनी जल्दी हो सके दुनिया के सामना लाता चाहती हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी, गीता फोगाट, मैरी कॉम, संदीप सिंह, मिल्खा सिंह, पान सिंह तोमर, मो. अजहरुद्दिन की बायोपिक बन चुकी है. इन बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी.