दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बड़ी खबर: नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - Novak Djokovich tested Corona positive

जोकोविच ने खुलासा किया कि बेलग्रेड में उन्होंने और उनकी पत्नी, हेलेना ने कोविड -19 का टेस्ट कराया था जिसमें वो दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं.

Novak Djokovich
Novak Djokovich

By

Published : Jun 23, 2020, 6:46 PM IST

बेलग्रेड:सर्बिया के टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी हेलेना जोकोविच का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है. नोवाक से पहले एड्रिया कप का हिस्सा बनने आए क्रोएशिया के बोर्ना कॉरिक, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और विक्टर ट्रॉकीभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जोकोविच ने खुलासा किया कि बेलग्रेड में उन्होंने और उनकी पत्नी, हेलेना ने कोविड -19 का टेस्ट कराया था जिसमें वो दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि दिमित्रोव के सकारात्मक परीक्षण के बाद टूर्नामेंट का फाइनल रद्द कर दिया गया था. एक बयान में जोकोविच ने कहा,“मुझे संक्रमण के प्रत्येक व्यक्तिगत मामले के लिए बेहद खेद है. मुझे उम्मीद है कि ये किसी के स्वास्थ्य की स्थिति को जटिल नहीं करेगा और हर कोई ठीक हो जाएगा.”

जोकोविच का बयान

जोकोविच से पहले विक्टर ट्रॉइकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने एक बयान में कहा, " मेरी पत्नी ने शुक्रवार को जांच करवाया था और मैंने रविवार को. वो भी पॉजिटिव पाई गई हैं. मेरी बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."

इस टूर्नामेंट में उनके अलावा एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डोमिनीक थीम ने भी भाग लिया था.

इससे पहले, कोरिक ने सोशल मीडियाा पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, " मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं ये सुनिचिश्चित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें."

उन्होंने कहा, " मेरे कारण अगर किसी को नुकसान हो सकता है तो मुझे वास्तव में इसके लिए खेद है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कोई लक्षण नहीं है. कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें. सभी को बहुत सारा प्यार."

ABOUT THE AUTHOR

...view details