बेलग्रेड:टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के पिता ने बुधवार को अपने बेटे का बचाव किया और दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी की मेजबानी में हुई प्रदर्शनी मैचों की सीरीज के दौरान कोरोनावायरस फैलने के लिए एक अन्य टेनिस खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया. जोकोविच और उनकी पत्नी मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए. 17 बार के ग्रैंडस्लैम विनर ने इसके बाद एड्रिया टूर इवेंट्स के आयोजन के लिए ऑनलाइन माफी मांगी. इस टूर के अंतर्गत विभिन्न देशों के पेशेवर खिलाड़ियों ने सर्बिया और क्रोएशिया में मुकाबले खेले थे.
इन मैचों को स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने देखा था और इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं किया गया था. जोकोविच के बड़बोले पिता ने टूर को रद किए जाने के लिए ग्रिगोर दिमित्रोव को जिम्मेदार ठहराया जो पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव पाए गए 3 खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि इस तरह का कोई सबूत नहीं है कि दिमित्रोव से यह वायरस दूसरों को फैला.