पटियाला :चोटिल होने के कारण लगभग एक साल से प्रतियोगिताओं के दूर भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. न खेल पाने के कारण वे निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी हुई है. उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी चार महीने पहले हुई थी.
नीरज ने बताया कि उनके दाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी थी जिसकी सर्जरी भी हुई थी. वे लगातार अपने फिटनेस पर ध्यान देते रहे और रनिंग और साइकलिंग करते रहे. उन्होंने खासतौर पर कहा कि उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर खासतौर से ध्यान दिया था.
Exclusive Interview : स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत - एथलीट नीरज चोपड़ा
स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने अपनी ओलंपिक की तैयारियों और कोहनी की चोट के बारे में बात की है.
यह भी पढ़ें- क्रुणाल पांड्या ने बनाया मजेदार डांस वीडियो, अक्षय कुमार के गाने पर नाचे
ओलंपिक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"उसके लिए काफी समय है और क्वालीफाई के लिए ज्यादा प्रेशर नहीं ले रहा. कोशिश हमारी मेडल के लिए है और हम उसके लिए अपना 100% कोशिश करेंगे." प्रतिद्वंदियों के बारे में कहा कि प्रतिद्वंदी काफी अच्छे हैं जर्मनी, यूरोप और भी काफी देशों के थ्रोअर निकल कर आ रहे हैं. ओलंपिक में कुछ कह नहीं सकते, जो जिसका दिन होता है उसको फायदा मिल जाता है.