दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के घर में लगेंगे छक्के ही छक्के, खिलाड़ियों ने नेट में जड़े लम्बे-लम्बे छक्के, देखिए VIDEO - भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट में छक्के मारने की प्रैक्टिस की.

MSDhoni

By

Published : Mar 7, 2019, 10:23 PM IST

रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी अपने घर में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे. इसे यादगार बनाने के लिए धोनी के साथ-साथ भुवनेश्वर, रवींद्र जडेजा और विजय शंकर ने बड़े शॉट खेले.

बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा, 'कौन सबसे लंबा छक्का मार सकता है? देखिए रांची में प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम का फन सिक्सेस चैंलेंज

इन दोनों मैचों में भारत ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी. जिस तरह से दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने प्रदर्शन किया था उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details