दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन ने कहा - देश का उत्साह बढ़ा सकता है IPL - इंडियन प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा कि, 'वैश्विक रूप से, ऐसे भी कई देश हैं, जो इस महामारी से भारत से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे धीरे धीरे अपनी राष्ट्रीय लीग जैसे इंग्लैंड में प्रीमियर लीग (EPL) और जर्मनी में बुंदेसलीगा बहाल कर रहे हैं. अमेरिका में भी एनबीए की बहाली की बातें शुरू हो गई हैं. मुझे लगता है कि देश का उत्साह बढ़ाने में आईपीएल की बड़ी भूमिका हो सकती है.'

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

By

Published : May 29, 2020, 10:57 AM IST

Updated : May 29, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश में लोगों का उत्साह बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका अदा करेगा. उन्होंने जल्द ही इसके ‘लाइव ऐक्शन’ की वापसी की उम्मीद जताई.

आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन इस महामारी के चलते यह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया.

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल के साथ रिकी पोंटिंग

जिंदल ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ‘लाइव चैट’ के दौरान कहा, "कोविड-19 ने 'लाइव' खेलों को मुश्किल दौर में पहुंचा दिया है, विशेषकर प्रशंसकों के लिहाज से. ‘लाइव’ खेलों की इस तरह की जरूरत कभी भी महसूस नहीं की गई और लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह अहमियत रखता है."

उन्होंने कहा, "वैश्विक रूप से, ऐसे भी कई देश हैं, जो इस महामारी से भारत से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे धीरे धीरे अपनी राष्ट्रीय लीग जैसे इंग्लैंड में प्रीमियर लीग (EPL) और जर्मनी में बुंदेसलीगा बहाल कर रहे हैं. अमेरिका में भी एनबीए की बहाली की बातें शुरू हो गई हैं. मुझे लगता है कि देश का उत्साह बढ़ाने में आईपीएल की बड़ी भूमिका हो सकती है."

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल नीलामी के दौरान

ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है, जो विंडो टी20 वर्ल्ड कप के लिए निर्धारित है

Last Updated : May 29, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details