मोहाली: भारत ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 150 रनों की चुनौती रखी थी जिसे मेजबान टीम ने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
दूसरे टी-20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सारीज में 1-0 की बढ़त
दूसरे टी-20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली.
INDvsSa
हिमा दास हुईं विश्व चैम्पियनशिप से बाहर, जानिए वजह
भारत के लिए दीपक चहर ने दो विकेट लिए. नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:21 AM IST