दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सारीज में 1-0 की बढ़त - South AFrica

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली.

INDvsSa

By

Published : Sep 18, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:21 AM IST

मोहाली: भारत ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 150 रनों की चुनौती रखी थी जिसे मेजबान टीम ने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

आईसीसी का ट्वीट
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डी कॉक के 52 और टेम्बा बावुमा के 49 रनों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 149 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

हिमा दास हुईं विश्व चैम्पियनशिप से बाहर, जानिए वजह



भारत के लिए दीपक चहर ने दो विकेट लिए. नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details