दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप : इंडिया vs पाकिस्तान टी-20 मैच पर आपत्तियां, योग गुरु रामदेव ने भी दिया बयान

भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों का जिक्र होते ही जेहन में रिश्तों की तल्खी का पहलू सबसे पहले सामने आता है. ताजा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर में हुई हिंसा को लेकर भी पाक समर्थित आतंकवाद निशाने पर है. अब जबकि आईसीसी टी-20 विश्व कप की शुरुआत हो गई है, तो राजनीतिक दलों की ओर से भारत और पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मैच पर टिप्पणी की जा रही है. पाकिस्तानी तत्वों की ओर से आतंक फैलाने की बात का जिक्र कर भारत-पाक टी-20 मैच खेले जाने के औचित्य पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मैच पर कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. जानिए किसने क्या कहा

owaisi
owaisi

By

Published : Oct 19, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:57 AM IST

हैदराबाद (डेस्क) :क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंद्वी हैं. दोनों देशों के बीच आज आईसीसी टी-20 विश्व कप का मैच खेला जाएगा. इससे पहले इस भारत-पाक संबंधों की पृष्ठभूमि में मैच खेले जाने को लेकर टिप्पणियों का दौर जारी है. योगगुरु रामदेव ने कहा है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते.

महाराष्ट्र के नागपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए रामदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत और पाकिस्तान का मैच इन परिस्थियों में होना राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ क्रिकेट का खेल और दूसरी ओर आतंकवाद का खेल साथ-साथ नहीं चल सकते.

योगगुरु रामदेव का बयान

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच पर कई नेताओं ने भी सवाल खड़े किए हैं. हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे 9 सैनिक मारे गए इसके बाद भी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान टी20 मैच होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. अब 9 सैनिक मर गए और आप T20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान से T20 खेल रहा है.

ओवैसी का बयान

जम्मू और कश्मीर में हो रही हत्याओं पर ओवैसी ने कहा, कश्मीर में टारगेटेड किलिंग हो रही है, हथियार आ रहे हैं. इंटेलिजेंस क्या कर रहा है?

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी भारत-पाक क्रिकेट को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खून-खराबा हो रहा है, और आप क्रिकेट की बातें कर रहे हैं. राउत ने कहा कि क्रिकेट देखने में रूचि नहीं होने के कारण वे नहीं जानते कि मैच कहां खेला जाना है, लेकिन वे इतना जरूर कहना चाहेंगे कि कोई भी फैसला धरातल पर रहकर किया जाना चाहिए.

भारत-पाक टी-20 मैच पर संजय राउत का बयान

सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर देना चाहिए.

अठावले ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से जय शाह के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ-साथ मजदूरों पर बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं. सरकार उनके दबाव से नहीं डरेगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी भारत-पाक के बीच खेल को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आतंकी घटनाओं और खेल को लेकर टिप्पणी की.

हरीश रावत का ट्वीट

इसके अलावा कीर्ति आजाद ने भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर टिप्पणी की है. दिलचस्प है कि आजाद राजनीति में आने से पहले भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार चाहे किसी भी दल की रही हो, भारत की नीति स्पष्ट रही है कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती.

आजाद ने कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि भारत-पाक के बीच मैच नहीं होना चाहिए, उन्हें यह समझना होगा कि यह द्विपक्षीय मसला नहीं है. उन्होंने कहा कि आईसीसी के सभी सदस्यों को खेलना होता है, इस कारण भारत-पाकिस्तान मैच खेलना पड़ रहा है. आजाद ने यह भी सवाल किया कि रूस ने भारत को निमंत्रण दिया है, वे तालिबान से वार्ता कराना चाहते हैं, ऐसा क्यों किया जा रहा है. आजाद ने फिल्मी डायलॉग का प्रयोग किया और कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.

भारत-पाकिस्तान मैच पर कीर्ति आजाद

आप की विधायक आतिशी ने कहा कि पाकिस्तान जब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता है, तब तक मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी विचार जानना चाहा. आतिशी ने कहा, 'कश्मीर में हम भारतीयों पर लगातार हमले देख रहे हैं. इन परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री इस पर सहमत होंगे.'

विधायक से पूछा गया था कि क्या उनकी पार्टी कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्या को देखते हुए टी-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को रद्द करने की मांग का समर्थन करती है. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि न केवल आप बल्कि भाजपा और इसका नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता है तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए.'

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गत 17 अक्टूबर को कहा था है कि टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर फिर से विचार किया जाना चाहिए. क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि अगर (भारत और पाकिस्तान के बीच) संबंध अच्छे नहीं हैं तो इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. आगामी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को दुबई में होगा.

गिरिराज सिंह का बयान

पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि जो हालात इस समय पर भारत और पाकिस्तान के बने हुए हैं और जवान शहीद हो रहे हैं. ऐसे हालात में दोनों देशों को मैच खेलने से पहले आपसी हालात सुधारने चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भारत अपने बजट का 35 फीसद रक्षा पर खर्च करता है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने बजट का 85 फीसद रक्षा पर खर्च करता है.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह का बयान

प्रगट सिंह ने कहा कि अगर दोनों पड़ोसी देशों के आपसी संबंध ठीक हों तो रक्षा बजट, बच्चों की पढ़ाई समेत कई अन्य कामों पर भी खर्च किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ

BCCI ने क्या कहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान से खेलना होगा, क्योंकि कोई भी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में दूसरी टीम से खेलने से इंकार नहीं कर सकती है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details