दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: धर्मशाला की पिच के हिसाब से होगा इंग्लैंड टीम का बेहतर कॉम्बिनेशन, किसी भी टीम को नहीं आंक सकते कम: बटलर - धर्मशाला जोस बटलर

धर्मशाला में कल होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन जोस बटलर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा धर्मशाला की पिच के हिसाब से इंग्लैंड टीम का बेहतर कॉम्बिनेशन होगा. हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते हैं. धर्मशाला की पिच फास्ट है. हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान यहां खेलने का अनुभव है. पढ़िए पूरी खबर...(ICC World Cup 2023) (England cricket team captain Jos Buttler) (Dharamshala Cricket Stadium)

ICC World Cup 2023
जोस बटलर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 3:07 PM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 अक्टूबर (मंगलवार) को होने वाले इंग्लैंड-बांग्लादेश के मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कैप्टन जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने यहां आईपीएल मैच खेले हैं. बांग्लादेश की टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है. हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते हैं. धर्मशाला की पिच के हिसाब से इंग्लैंड टीम का कॉम्बिनेशन बेहतर होगा.

कैप्टन बटलर ने कहा बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने पिछले मैच से स्पिन में बेहतर खेल दिखाया है. ऐसे में हम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखते हुए टीम प्लान तैयार कर रहे हैं. धर्मशाला मैदान और पिच में पिछले दो दिनों में इंग्लैंड टीम ने काफी अभ्यास किया है. बटलर ने कहा पहले मैच में हमारी हार हुई है, लेकिन अब आगे के सभी मैचों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. अब हम मैच में रन बचाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, इन सभी चीजों से ही मैच जीत सकते हैं.

इंग्लैंड टीम के कैप्टन जोस बटलर ने कहा धर्मशाला मैदान व आऊट फील्ड को लेकर बातें हो रही है, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार है. कैप्टन ने कहा की कज इंजरी भी मैच का हिस्सा हैं, ये होती रहती है, लेकिन धर्मशाला की पिच अच्छी है. हम इसमें खेलने के लिए तैयार हैं. धर्मशाला की पिच तेज है और स्विंग भी मिलती है. यहां पर आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में अपनी टीम के बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: मैच से पहले इंग्लैंड टीम ने जमकर बहाया पसीना, कल धर्मशाला स्टेडियम में बांग्लादेश से होगा मुकाबला

Last Updated : Oct 9, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details