दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कश्मीरी नागरिकों पर हिंसक हमले के बाद गौतम गंभीर ने लगाई फटकार - गौतम गंभीर

त्तर प्रदेश के लखनऊ में दिन-दहाड़े कुछ गुंडों ने ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दो कश्मीरी विक्रेताओं को जमकर पीट दिया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Gautam Gambhir

By

Published : Mar 7, 2019, 6:35 PM IST

लखनऊ :पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में कश्मीरी नागरिकों पर लगातार हिंसक हमलों की खबर आ रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एक और घटना सामने आई, जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिन-दहाड़े कुछ गुंडों ने ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दो कश्मीरी विक्रेताओं को जमकर पीट दिया.

बताया जा रहा है इन युवाओं को सिर्फ कश्मीरी होने की वजह से पीटा गया है. ये दोनों कई साल से लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स का काम कर रहे हैं. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने इन कश्मीरी युवाओं की मदद की और ईलाज के लिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया.

मारपीट करने वाले लोगों ने मोबाइल से इनका वीडियो भी बनाया. कश्मीरी युवाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब इसे लेकर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की ओर से रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ट्विटर के जरिए हमेशा से ही राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर बोलते आए हैं और इस गंभीर घटना पर भी गौतम इन कश्मीरी युवाओं का साथ देतें नजर आए.

गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'दिन-दहाड़े अपने ही देश में कश्मीरी नागरिकों को पीटते हो! यह शर्मनाक है! क्या हम एक नया राष्ट्रवाद स्थापित कर रहे हैं? ये भारत देश सिर्फ़ हमारा ही नहीं, उनका भी है!'

गौरतलब है की वायरल वीडियो में मारपीट करते दिख रहे शख्स को लखनऊ पुलीस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details