लखनऊ :पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में कश्मीरी नागरिकों पर लगातार हिंसक हमलों की खबर आ रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एक और घटना सामने आई, जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिन-दहाड़े कुछ गुंडों ने ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दो कश्मीरी विक्रेताओं को जमकर पीट दिया.
बताया जा रहा है इन युवाओं को सिर्फ कश्मीरी होने की वजह से पीटा गया है. ये दोनों कई साल से लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स का काम कर रहे हैं. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने इन कश्मीरी युवाओं की मदद की और ईलाज के लिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
मारपीट करने वाले लोगों ने मोबाइल से इनका वीडियो भी बनाया. कश्मीरी युवाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब इसे लेकर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की ओर से रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.